उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज राहत वाली खबर, किसी मरीज में कोरोना संक्रमण की नही हुई पुष्टि - उत्तराखंड में कोरोना न्यूज़

आज प्रदेश में राहत वाली खबर है. कल तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 35 था. आज उसपर विराम लगा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज 46 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 35 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Apr 9, 2020, 8:45 PM IST

देहरादून: आज कोरोना के किसी भी संदिग्ध मरीज में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 156 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत जिले से 11 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. इसके अलावा देहरादून से 39, हरिद्वार से 46, नैनीताल जिले से 20, अल्मोड़ा से 1 और उधम सिंह नगर से 39 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गये. अब तक कुल 1531 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं.

पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मां

वहीं अभी तक 1235 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक 35 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से 5 मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य की ओर से कुल 1637 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा चुका है तो कुल 42450 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details