देहरादून: आज कोरोना के किसी भी संदिग्ध मरीज में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 156 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत जिले से 11 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. इसके अलावा देहरादून से 39, हरिद्वार से 46, नैनीताल जिले से 20, अल्मोड़ा से 1 और उधम सिंह नगर से 39 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गये. अब तक कुल 1531 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं.