उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मार्केट से ऑक्सी फ्लो मीटर गायब, अधिक कीमत वसूल रहे मुनाफाखोर - shortage of oxygen in uttarakhand

देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है. इन दिनों देश में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी देखी जा रही है. वहीं, राजधानी देहरादून में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ सर्जिकल स्टोरों में ऑक्सी फ्लो मीटर की कमी देखी जा रही है.

ऑक्सी फ्लो मीटर की भारी किल्लत
ऑक्सी फ्लो मीटर की भारी किल्लत

By

Published : May 1, 2021, 7:10 AM IST

Updated : May 1, 2021, 7:57 AM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. अगर किसी भी तरह किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल भी जा रहा है तो सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर के तलाश की है. जिसकी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून में भी भारी किल्लत है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ऑक्सी फ्लो मीटर शहर के लगभग सभी सर्जिकल स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है. वहीं, जिस किसी के पास यह उपलब्ध है भी तो, वह इसे महंगे दामों में ग्राहकों को बेच रहा है.

ऑक्सी फ्लो मीटर की भारी किल्लत

सर्जिकल स्टोर संचालक हर्ष सिंह बताते हैं कि ऑक्सी फ्लो मीटर को लेकर वह दिल्ली स्थित कई कंपनियों से सप्लाई की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर कंपनी संचालक स्टॉक ना होने की बात कहकर हाथ खड़े कर रही है. ऐसे में ना चाहते हुए भी उन्हें मजबूरन अपने ग्राहकों को खाली हाथ लौटाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना बरपा रहा कहर, 55,886 एक्टिव केस

देहरादून के सर्जिकल स्टोर संचालकों के मुताबिक जिस तरह प्रदेश में ऑक्सीजन और फ्लो मीटर की कमी बढ़ रही है. उसे देखते हुए बाजार में कालाबाजारी भी शुरू हो चुकी है. एक ऑक्सीजन सिलेंडर जो सामान्य समय में 3 से 4 हजार का मिल जाया करता था. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर अब 10 से 12 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं इसके लिए भी मोटी सिक्योरिटी मनी भी ली जा रही है.

बता दें कि अमूमन ऑक्सी फ्लो मीटर की कीमत सामान्य तौर पर 2000 रुपए के आसपास होती है. वहीं, इसकी किल्लत और बढ़ती मांग को देखते हुए कई लोग इसे 6 हजार रुपए तक में बेच रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि राज्य सरकार इस कालाबाजारी को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए, नहीं तो प्रदेश की जनता की जान ऑक्सीजन, ऑक्सी फ्लो मीटर के अभाव में चली जाएगी.

Last Updated : May 1, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details