देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रखी है. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. अगर किसी भी तरह किसी व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल भी जा रहा है तो सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर के तलाश की है. जिसकी देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून में भी भारी किल्लत है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ऑक्सी फ्लो मीटर शहर के लगभग सभी सर्जिकल स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है. वहीं, जिस किसी के पास यह उपलब्ध है भी तो, वह इसे महंगे दामों में ग्राहकों को बेच रहा है.
सर्जिकल स्टोर संचालक हर्ष सिंह बताते हैं कि ऑक्सी फ्लो मीटर को लेकर वह दिल्ली स्थित कई कंपनियों से सप्लाई की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन हर कंपनी संचालक स्टॉक ना होने की बात कहकर हाथ खड़े कर रही है. ऐसे में ना चाहते हुए भी उन्हें मजबूरन अपने ग्राहकों को खाली हाथ लौटाना पड़ रहा है.