डोइवाला:कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया. पीड़ित का पूरा परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. तभी चारों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक खता रोड निवासी प्रवीण बीते एक हफ्ते से परिवार के साथ अपनी ससुराल देहरादून गए हुए थे. घर में कोई नहीं था, इसी बीच रविवार रात को चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर दिया. चोरी की सबसे पहली जानकारी प्रवीण के पड़ोसियों को लगी. पड़ोसी सोमवार सुबह को जब घर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि प्रवीण के घर का ताला टूटा हुआ है. उन्हें चोरी का शक हुआ. इसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना प्रवीण और पुलिस को दी.