ऋषिकेश: पशुलोक विस्थापित कॉलोनी (Theft in Rishikesh Pashulok displaced colony) में दिल्ली निवासी मुकेश जिंदल की कोठी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के दौरान कोठी का चौकीदार मनोज कुमार दीपावली पूजन के लिए घर गया था. चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के आरोपी सूरज को विस्थापित कॉलोनी स्थित शिव चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 21 हजार रुपए में से 3500 रुपए नकद और दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 26 अक्टूबर को विस्थापित कॉलोनी में मुकेश जिंदल की कोठी पर चौकीदारी का काम करने वाले मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 24 अक्टूबर की रात को दीपावली पूजन के लिए अपने घर गया. 25 अक्टूबर के रात को जब वह वापस लौटा तो कोठी के दो कमरों के ताले टूटे हुए मिले. एक कमरे में उसके दस्तावेज और एक हजार रुपए नकद रखे थे, जबकि दूसरे कमरे में कोठी के मालिक मुकेश जिंदल की अलमारी के अंदर 21 हजार रुपए रखे थे, जो चोरी हो गए हैं.