देहरादून: नगर में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन की योजना को राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को 18 साल से 40 साल तक के श्रमिकों को सम्मिलित किया गया है. योजना के तहत 18 साल तक के सभी मजदूरों को 55 रुपये और 40 साल के श्रमिकों को 200 रुपये देने का प्रावधान है.
देहरादून: श्रमिकों को सरकार का तोहफा, लेबर बोर्ड देगा 50 प्रतिशत योगदान राशि
उत्तराखंड में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को केंद्र का तोहफा मिलने के बाद अब राज्य सरकार भी निर्माण श्रमिकों को राहत देने जा रही है. सरकार ने निर्माण श्रमिकों के व्यक्तिगत योगदान में लेबर बोर्ड की तरफ से 50% हिस्सा दिए जाने का निर्णय लिया है.
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकार का तोहफा.
ये भी पढ़े:'ऑपरेशन स्माइल और शिनाख्त' से मुरझाये चेहरों पर लौटेगी मुस्कान
बता दें कि प्रदेश में करीब दो लाख 75 हजार निर्माण श्रमिक हैं. वहीं अब राज्य सरकार इन निर्माण श्रमिकों को तोहफे रुप में लेबर बोर्ड की तरफ से श्रमिकों के व्यक्तिगत योगदान का 50% देने का फैसला लिया है.