उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू के आगे फेल होती सरकार, 1200 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा तो जानिए विपक्ष ने क्या की मांग - Congress State Vice President Suryakant Dhasmana

उत्तराखंड में डेंगू के सामने स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सरेंडर कर चुका है. डेंगू पर रोकथाम को लेकर महकमे के तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. हालत यह है कि करीब डेढ़ महीने पहले डेंगू का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक यह आंकड़ा सैकड़ों में पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Sep 11, 2019, 7:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप आए दिन बढ़ते ही जा रहा है. राज्य में अभी तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार जा चुका है. वहीं अब विपक्ष भी इन मामलों को लेकर सरकार को घेरने में लगा है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करते हुए सरकार से जल्द डेंगू पर कंट्रोल करने की मांग की है.

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव किया.

बता दें कि प्रदेश में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा कई अभियान चला रहा है. साथ ही निजी संस्थाएं भी डेंगू की रोकथाम में अपना योगदान दे रही हैं. इसके बावजूद राज्य के 2 बड़े शहर बुरी तरह से डेंगू की चपेट में हैं. राजधानी देहरादून में डेंगू से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 800 के पार पहुंच चुका है. वहीं हल्द्वानी में भी डेंगू के 400 मरीज पाए गए हैं.

वहीं अब विपक्षी दलों ने भी डेंगू पर स्वास्थ्य महकमे के फेल रहने पर मोर्चा खोल लिया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए जल्द डेंगू को काबू करने की मांग की है.

ये भी पढ़े:बारिश के थमते ही रफ्तार पकड़ने लगी चारधाम यात्रा, हर दिन भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग अपने स्तर पर डेंगू रोकने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है. लेकिन लोगों की जागरूकता के बिना इस पर कंट्रोल पाना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details