देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप आए दिन बढ़ते ही जा रहा है. राज्य में अभी तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार जा चुका है. वहीं अब विपक्ष भी इन मामलों को लेकर सरकार को घेरने में लगा है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशालय का घेराव करते हुए सरकार से जल्द डेंगू पर कंट्रोल करने की मांग की है.
बता दें कि प्रदेश में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा कई अभियान चला रहा है. साथ ही निजी संस्थाएं भी डेंगू की रोकथाम में अपना योगदान दे रही हैं. इसके बावजूद राज्य के 2 बड़े शहर बुरी तरह से डेंगू की चपेट में हैं. राजधानी देहरादून में डेंगू से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 800 के पार पहुंच चुका है. वहीं हल्द्वानी में भी डेंगू के 400 मरीज पाए गए हैं.