मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज हल्की बर्फबारी हुई. जिससे स्थानीय लोगों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे. मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी क्षेत्र के सुवाखोली, सुरकंडा देवी में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.
अगर देर रात तक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. जिससे कारोबारियों की आय में भी वृद्धि होगी. वहीं, बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट होने से गरीब और मजदूर ठंड से हाल बेहाल हैं.