उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ - Mussoorie buzzed with tourists

मसूरी में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

मसूरी में बर्फबारी
मसूरी में बर्फबारी

By

Published : Jan 22, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 10:08 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज हल्की बर्फबारी हुई. जिससे स्थानीय लोगों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे. मसूरी के लाल टिब्बा और धनौल्टी क्षेत्र के सुवाखोली, सुरकंडा देवी में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

अगर देर रात तक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है. जिससे कारोबारियों की आय में भी वृद्धि होगी. वहीं, बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट होने से गरीब और मजदूर ठंड से हाल बेहाल हैं.

मसूरी में बर्फबारी

ये भी पढ़ें:'खराब परफॉरमेंस' पर सिटिंग MLA मुकेश कोली का कटा टिकट, जश्न में डूबे ग्रामीण

मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य चौक पर अलाव की व्यवस्था कराई है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन बर्फबारी को लेकर पहले ही एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. ताकि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details