मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में रिमझिम बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा और बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मसूरी में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने भी ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. साथ ही निचले इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है.