मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदल ली. मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में ठंड ने दस्तक दे दी है.
देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम शुरू होने से पहले ही अंधेरा छा गया. बदलते मौसम और ठंडे मौसम का मसूरी में आए पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.