डोईवाला: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ डेंगू का कहर भी धीरे-धीरे असर दिखाने लगा है. इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन अपने-अपने स्तर पर अभियान चलाकर इसकी रोकथाम के प्रयासों में जुटा हुआ हैं. इसी कड़ी में नवनियुक्त तहसीलदार रेखा आर्य ने शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डेंगू की रोकथाम के शहर में सफाई अभियान चलाया है. तहसीलदार रेखा आर्य ने लोगों से घरों के आसपास साफ-सफाई और खाली बर्तनों,टंकी ,टैंक को ढककर रखने की अपील की है.
कोरोना कहर के बाद प्रशासन को डेंगू की दस्तक सताने लगी है. जिसे लेकर डोईवाला तहसील प्रशासन की टीम ने डोईवाला में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. जिससे डेंगू के मच्छर न पनप सके. वहीं, डोईवाला में नवनियुक्त तहसीलदार रेखा आर्य ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को चेतावनी भी दी. तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि बरसात के सीजन में डेंगू के मच्छर न पनपें, इसके लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये.