देहरादूनः उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी जल्द दूर हो सकती है. इसके लिए महकमा जल्द नई नियुक्तियों पर विचार कर रहा है. फिलहाल, करीब 200 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्तियों के आदेश दिए गए हैं.
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग लंबे समय से शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रयासरत है. हालांकि, कई मामलों पर हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद नई नियुक्तियों पर रोक लग गई थी. लेकिन, अब महकमे के आला अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर याचिकाओं पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है और जिनमें याचिकाएं सरकार के पक्ष में आई हैं.