उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कमी होगी दूर, विभाग 877 पदों पर करेगा भर्ती - उत्तराखंड शिक्षा विभाग

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में करीब 200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियों के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, महकमे ने 877 पदों पर नियुक्ति की सिफारिश की है.

dehradun news
उच्च शिक्षा

By

Published : Feb 2, 2020, 4:27 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी जल्द दूर हो सकती है. इसके लिए महकमा जल्द नई नियुक्तियों पर विचार कर रहा है. फिलहाल, करीब 200 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्तियों के आदेश दिए गए हैं.

उच्च शिक्षा में शिक्षकों की कमी होगी दूर.

प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों का टोटा बना हुआ है. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग लंबे समय से शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रयासरत है. हालांकि, कई मामलों पर हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद नई नियुक्तियों पर रोक लग गई थी. लेकिन, अब महकमे के आला अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर याचिकाओं पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है और जिनमें याचिकाएं सरकार के पक्ष में आई हैं.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश एम्स में रोबो लैपकॉन-2020 का शुभारंभ, सर्जरी के क्षेत्र में आएगी क्रांति

ऐसे भी हाल ही में करीब 200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियों के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, महकमे ने 877 पदों पर नियुक्ति की सिफारिश की है. बता दें कि राज्य के डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की भारी कमी चल रही है. इसे लेकर डिग्री कॉलेजों में छात्रों की ओर से भी लगातार इन पदों को भरने की मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details