उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय, जानिए क्या है वजह - देहरादून न्यूज

रेलवे बोर्ड ने स्टेशन परिसर, ट्रेनों और अपने अन्य संस्थानों को प्लास्टिक फ्री बनाने का संकल्प लिया है. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के आदेश पर दून स्टेशन परिसर को भी प्लास्टिक फ्री करने के तहत अधिकारियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

कुल्हड़ में मिलेगी चाय

By

Published : Sep 30, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:00 PM IST

देहरादून:उत्तर रेलवे ने हाल ही में अपने 25 रेलवे स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री करने का आदेश जारी किया है. जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल के दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है. इसके तहत अब रेलवे स्टेशन पर यात्री को प्लास्टिक की जगह कागज के ग्लास या फिर पहले की तरह कुल्हड़ में चाय परोसी जाएगी.

कुल्हड़ में चाय दिए जाने के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद्र ने बताया कि दून रेलवे स्टेशन को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आगामी 2 अक्टूबर से यात्रियों को पेपर ग्लास या फिर मिट्टी के बने कुल्लड़ों में चाय दी जाएगी. फिर भी यदि कोई व्यक्ति प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास आदि का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उससे 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर मिलेगी कुल्हड़ में चाय

पढ़ें- पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में 36,277 प्रत्याशी मैदान में, 22,688 निर्विरोध निर्वाचित

रेलवे बोर्ड के इस फैसले से कुम्हार समुदाय के लोग खासे खुश हैं. चकराता रोड स्थित कुमार मंडी में रहने वाले एक कुम्हार ने बताया कि इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी. वर्तमान समय में सिर्फ दीवाली जैसे कुछ खास त्योहारों के मौके पर ही उनकी ठीक-ठाक कमाई हो पाती है. जिसकी वजह से कई बार अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है.

पढ़ें-नारद मोह प्रसंग के साथ रामलीला का शुभारंभ, अजय भट्ट ने लोगों को दी नवरात्रि की बधाई

कुम्हारों की शिकायत है कि प्रदेश सरकार को उनके लिए एक अलग बाजार की व्यवस्था करनी चाहिए. वर्तमान में जब कभी भी वह सड़क किनारे अपने सामानों को बेचते हैं तो अक्सर पुलिस-प्रशासन उन पर जुर्माना वसूलता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details