देहरादून:प्रदेश में सहायक अध्यापकों के भर्ती की प्रक्रिया जोरों से चल रही है. मौजूदा समय में फिलहाल 1,431 पदों पर सहायक अध्यापक और एलटी की भर्ती की जानी है, जिसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. आयोग ने सभी विषयों के लिए अलग अलग परीक्षा सिलेबस जारी लिया है. इसके साथ ही परीक्षा में 12वीं, ग्रेजुएशन और बीएड या बीपीएड स्तर के 100 अंकों का प्रश्न पत्र आएगा.
सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन का समय रखा है. इसके साथ ही सोमवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदकों को परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा सिलेबस भी जारी कर दिया है, ताकि आवेदक घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकें. परीक्षा सिलेबस में एलटी सामान्य, एलटी गणित, एलटी विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, कला, शारीरिक शिक्षा, संगीत, गृह विज्ञान और वाणिज्य शामिल हैं.