टाट बाबा के शिष्य स्वामी शंकर ने रेंजर पर लगाए गंभीर आरोप ऋषिकेश:राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक करोड़ रुपए का चंदा देने वाले टाट बाबा के शिष्य स्वामी शंकर दास ने वन रेंजर के खिलाफ लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. तहरीर में स्वामी शंकर दास ने रेंजर पर अभद्र व्यवहार करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
टाट बाबा के शिष्य स्वामी शंकर दास ने रेंजर के खिलाफ दी तहरीर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने टीन शेड किया था ध्वस्त:बता दें कि कुछ दिन पहले टाट वाले बाबा के टीन शेड को राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद बाबा भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.
टाट बाबा के शिष्य स्वामी शंकर दास के साथ हुआ अभद्र व्यवहार:बुधवार को लक्ष्मण झूला थाने में टाट बाबा के शिष्य स्वामी शंकर दास हिंदू संगठनों के साथ पहुंचे, इसी बीच उन्होंने कहा कि उनको वनवासी का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी वन विभाग ने जबरन वन क्षेत्र स्थित टाट बाबा की कुटिया को तोड़ दिया है. इस दौरान मंदिर में वन विभाग के कर्मचारी जूतों के साथ उनकी कुटिया में घुस गए और रेंजर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए टाट वाले बाबा ने दान किये एक करोड़ रुपए
रेंजर ने सभी आरोपों को बताया निराधार:लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. हिंदू संगठनों ने रेंजर पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व गोहरी रेंज के रेंजर मदन सिंह रावत ने कहा कि मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. विभाग द्वारा गुफा को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है,जो बाहर का अतिक्रमण था. सिर्फ उसी को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण के लिए दिये ₹1 करोड़, अब बाबा के टीन शेड पर हुआ एक्शन, टाट बाबा ने शुरू की भूख हड़ताल