उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, आखिरी बार 15 जून 2015 को आईं थी उत्तराखंड - trivendra singh rawat

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा है कि सुषमा स्वराज का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनका जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित था. साथ ही कहा कि वे एक कुशल वक्ता, प्रशासक और मानवीय संवेदनाओं से युक्त व्यक्तित्व थीं.

सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 7, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:16 AM IST

देहरादूनः पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का AIIMS में निधन हो गया है. वे बीते 10 दिनों से AIIMS में इलाज करा रही थीं. उनके निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक जताया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान की कामना की है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा है कि सुषमा स्वराज का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनका जीवन राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित था. साथ ही कहा कि वे एक कुशल वक्ता, प्रशासक और मानवीय संवेदनाओं से युक्त व्यक्तित्व थीं. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आखिरी बार बीते 15 जून 2015 को उत्तराखंड आईं थी.

Last Updated : Aug 7, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details