उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुरेंद्र कुकरेती बने यूकेडी के संरक्षक, ऐरी बोले- बीजेपी की नीतियों से जनता खफा - सुरेंद्र कुकरेती बने यूकेडी के संरक्षक

वरिष्ठ नेता और अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती (UKD leader Surendra Kukreti) को उत्तराखंड क्रांति दल दल का संरक्षक नियुक्त (Surendra Kukreti appointed UKD Patron) किया गया. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (UKD Central President Kashi Singh Airi) ने कहा कि सुरेंद्र कुकरेती के संरक्षक बनाने से दल को बहुत लाभ प्राप्त होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 12, 2022, 6:50 AM IST

देहरादून:शुक्रवार को यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में दल के वरिष्ठ नेता और अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती (UKD leader Surendra Kukreti) को दल का संरक्षक नियुक्त (Surendra Kukreti appointed UKD Patron) किया गया. इस दौरान कार्यालय में यूकेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कुकरेती का जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (UKD Central President Kashi Singh Airi) ने कहा कि सुरेंद्र कुकरेती के संरक्षक बनने से दल को बहुत लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के सामने अनेक चुनौतियां हैं. उन चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए कुकरेती को दल का संरक्षक बनाया गया है.
पढ़ें-छावला गैंगरेप पीड़िता के पिता से सीएम धामी ने की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दोनों पार्टियों की नीतियों से जनता खफा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. ऐसे में शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हम सब को एकजुट होकर राष्ट्रीय पार्टियों का मुकाबला करना होगा.

बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) की स्थापना उत्तर प्रदेश के पर्वतीय जिलों से बने एक अलग राज्य के निर्माण और आंदोलन के लिए 26 जुलाई 1979 को हुआ था. पहाड़ की समस्याएं उठाने के लिए 1979 में डीडी पंत ने जिस उत्तराखंड क्रांति दल की नींव रखी आज वह हासिए पर चली गई है. जिससे उबरने की संगठन लगातार कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details