उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संकट की घड़ी में देहरादून-टिहरी के बीच सीमा विवाद, सुबोध उनियाल ने सुलझाया मामला - rishikesh

देहरादून और टिहरी के बीच सीमा विवाद के मुद्दे को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सुलझा दिया है.

Subodh Uniyal has settled the border dispute
संकट की घड़ी में देहरादून-टिहरी के बीच सीमा विवाद

By

Published : May 25, 2020, 11:49 PM IST

Updated : May 26, 2020, 10:33 AM IST

ऋषिकेश: देहरादून और टिहरी के बीच सीमा विवाद में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीमा विवाद को लेकर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दोनों जिलों के अधिकारियों संग बैठक की और सामंजस्य बिठाने का प्रयास किया.

संकट की घड़ी में देहरादून-टिहरी के बीच सीमा विवाद.

लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से प्रवासी उत्तराखंड लौट रहे हैं. वापस लौटने वाले प्रवासियों को ऋषिकेश से पहाड़ों की तरफ जाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुम्बई, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य राज्यों से प्रवासी पास लेकर ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. लेकिन टिहरी जिला प्रशासन उन्हें अपनी सीमा में घुसने नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें:CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज

देहरादून जिला प्रशासन प्रवासियों को ऋषिकेश से टिहरी की तरफ जाने दे रहा है. लेकिन टिहरी जिले के मुनि की रेती में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं लोगों की दिक्कतों के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दोनों जिलों के अधिकारियों से बातचीत की.

बातचीत के बाद सुबोध उनियाल ने बताया कि दोनों जिलों के प्रशासन के बीच सामंजस्य की कमी रही है. जिसे ठीक कर लिया गया है. प्रवासियों को अब आगे से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated : May 26, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details