उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून यूनिवर्सिटी के छात्रों का होगा दुर्घटना बीमा, सांप के काटने पर भी मदद - दून यूनिवर्सिटी छात्र कल्याण भविष्य निधि

दून यूनिवर्सिटी में अब छात्रों को किसी भी तरह के दुर्घटना पर बीमा का लाभ मिल सकेगा. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण भविष्य निधि से छात्रों के लिए एक साल का दुर्घटना बीमा करवाया जाएगा.

Chancellor Surekha Dangwal
Chancellor Surekha Dangwal

By

Published : Feb 12, 2021, 6:50 PM IST

देहरादूनःदून यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए छात्र भविष्य कल्याण निधि से 1 साल के लिए दुर्घटना बीमा करवाया जाएगा. जिसमें परिजन भी कवर्ड होंगे. इस बीमा के तहत सांप काटने या फिर अन्य किसी भी तरह की दुर्घटना और मौत पर बीमा का लाभ दिया जाएगा.

बता दें कि उत्तराखंड में पहली बार किसी विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 112 रुपये की स्टूडेंट्स वेलफेयर फंड से छात्रों को एक्सिडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है. दून विश्वविद्यालय में हर साल जमा होने वाले भविष्य निधि फंड से छात्रों को दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिल कर छात्र भविष्य कल्याण निधि को बैंक की लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के साथ करार किया है. इसमें हर एक छात्र-छात्रा को आकस्मिक निधन या फिर किसी भी तरह की दुर्घटना में 1 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें स्नेक बाइट यानी कि सांप काटने पर भी छात्र को लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःसीएम से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र

वहीं, यूनिवर्सिटी की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने बताया कि बीते कुछ सालों में देखा गया है कि यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को दुर्घटना की स्थिति में किसी तरह की मदद नहीं मिल पाती है, जिसमें सांप का काटना एक प्रमुख घटना थी. जिसके बाद यह सोचा गया कि स्टूडेंट वेलफेयर फंड को स्टूडेंट वेलफेयर में ही इस्तेमाल किया जाए. इस तरह की स्कीम के साथ सामंजस्य बिठाकर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं को बीमा का लाभ दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details