मसूरी:एमपीजी कॉलज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार के नेतृत्व में आज छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राजपुर स्थित आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस मौके पर छात्रों ने हरीश रावत को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें शिक्षकों की कमी और कॉलेज में रोजगार परक विषयों का ना होना है. ऐसे में इन विषयों को लेकर छात्रों ने हरीश रावत को अपना मांग पत्र भी सौंपा है.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छात्रों को आश्वासत किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके कॉलेज की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगाा. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने कहा कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में मसूरी के साथ आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिये आते है. ऐसे में कॉलेज में शिक्षकों की कमी के साथ रोजगार परक विषयों की कमी के कारण स्टूडेंट्स को देहरादून समेत अन्य जगहों का रुख करना पड़ता है.