ऋषिकेशःएम्स ऋषिकेश रोड पर सड़क हादसे में घायल हुए आरपीएस स्कूल के छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अज्ञात के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा पहले से ही दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल, पुलिस ने छात्र की बाइक और लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.
गौर हो कि बीती 22 जनवरी को आरपीएस स्कूल का छात्र 16 वर्षीय रजत बेदी पुत्र भारत बेदी निवासी वीआईपी कॉलोनी विस्थापित ऋषिकेश बाजार से घर जा रहा था. तभी एम्स के पास लोडर वाहन की चपेट में आकर उसकी बाइक स्लिप होकर सड़क पर गिर पड़ी. जिसमें रजत खून से लथपथ हो गया. जिसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. 9 दिन तक इलाज चलने के बाद रजत बेदी ने दम तोड़ दिया
इकलौता बेटा था रजत, परिजनों में टूटा गमों का पहाड़ःरजत की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, रजत बेदी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, बाइक और लोडर वाहन को कब्जे लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः2 बच्चों की मां प्रेमी संग होटल में मना रही थी रंगरेलियां, पति ने रंगे हाथ पकड़कर पीटा
अतिक्रमण बना हादसे की वजहःबता दें कि एम्स ऋषिकेश के पास फुटपाथ पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. अतिक्रमण होने की वजह से फुटपाथ पैदल चलने के लिए नहीं बचा है. ठेलियां लगी होने के कारण एम्स में आने वाले कई लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर रहे हैं. एंबुलेंस भी सड़कों के किनारे खड़ी हुई आसानी से देखी जा सकती हैं. सड़क किनारे इन दिनों गैस पाइप बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से एम्स के पास सड़क संकरी हो गई है.
ठेली वाले बचा हुआ खाना जानवरों के लिए सड़क किनारे फेंक रहे हैं. इस वजह से जानवर भी सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं. इन सभी कारणों की वजह से लगातार सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पहले भी आवारा पशुओं की टक्कर से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जबकि, उससे पहले एक बाइक सवार आवारा पशु की चपेट में आकर घायल होकर एम्स की इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचा. अब छात्र की मौत के मामले में भी यही सब वजह सबसे बड़ी सामने आ रही है. जिसका जल्द ही प्रशासन ने संज्ञान लेकर समाधान नहीं किया तो अतिक्रमण और लोगों की भी जान ले सकता है.