उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: पहाड़ी गाने पर इस बच्चे का डांस देखकर आप भी कह उठेंगे वाह!

डांस का वहां उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और साथ ही तालियों बजाकर छात्र के मनोबल को बढ़ाया. छात्र के जबरदस्त डांस को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, सोशल मीडिया पर भी छात्र के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

डांस को लोग कर रहे काफी पसंद.

By

Published : Jun 1, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 2:37 PM IST

देहरादून: इन दिनों सोशल मीडिया में उत्तराखंड में एक बच्चे का डांस धमाल मचा रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में एक स्कूली छात्र स्टेज पर उत्तराखंड के लोकगीत गाता दिखाई दे रहा है तो दूसरा स्कूली छात्र अपने बेहतरीन डांस से खूब तालियां बटोर रहा है. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इन दोनों छात्रों की जुगलबंदी को खूब एंजॉय किया. ये स्कूली कार्यक्रम बीते 25 मई का मुनस्यारी के राजकीय इंटर कॉलेज डोर का बताया जा रहा है.

स्कूली छात्र का डांस मचा रहा धमाल.

गौर हो कि राजकीय इंटर कॉलेज डोर मुनस्यारी में प्रतिभा दिवस के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसी ने हाथों में मेहंदी लगवाई तो कोई चित्रकला से अपनी प्रतिभा दिखाई. लेकिन इस सब के इतर 9वीं कक्षा के छात्र के प्रवीण मेहता ने अपने टीचर से मंच पर आकर 'थल की बाजार' गाना गाने का आग्रह किया और जैसे ही प्रवीण ने गाना गाना शुरू किया तो दूसरा छात्र अपने को रोक नहीं पाया और गाने में डांस करने लगा.

उसके डांस का वहां उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों के मनोबल को बढ़ाया. छात्र के जबरदस्त डांस को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहीं, सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को दोनों छात्रों की जुगलबंदी काफी पसंद कर रही है और ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर हो रहा है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details