उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STF ने पकड़ी साढ़े छह किलो चरस, महाकुंभ में खपाने की थी तैयारी

एसटीएफ की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े 6 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

dehradun
6 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 8:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार क्षेत्र के भूपतवाला से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से साढ़े 6 किलो अवैध चरस बरामद की है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया 32 वर्षीय तस्कर मान सिंह मूल रूप से बागेश्वर जिले के ग्राम बोरबलड़ा, थाना कपकोट इलाके का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि एसटीएफ और एडीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी से पूछ-ताछ में पता चला कि नशा तस्कर मानसिंह बागेश्वर से भारी मात्रा में चरस लाकर हरिद्वार में छोटी-छोटी मात्रा में अलग-अलग क्षेत्रों में महंगे दामों में माल सप्लाई करता था. फिलहाल गिरफ्त में आए नशा तस्कर से उसके नेटवर्क और सप्लाई के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
इन दिनों हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं. आशंका है कि तस्कर इस चरस को महाकुंभ में खपा कर मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहा था. हालांकि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पढ़ें:CM ने हरिद्वार को दी 154 करोड़ की सौगात, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए संकेत

एसटीएफ के मुताबिक राज्य में लगातार युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. राज्य में STF के अधीन एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details