देहरादून/हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर सत्तार समेत उसके 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने 189 ग्राम स्मैक भी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही एसटीएफ ने ज्वालापुर में तैनात दो पुलिसकर्मियों (रईस और अमजद रजा) को भी गिरफ्तार किया है. एसटीएफ दोनों गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ की कार्रवाई में दो पुलिसकर्मियों समेत 6 गिरफ्तार. बता दें, एसटीएफ को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में नशा तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी मिल रही थी. एसटीएफ की कार्रवाई में गैंग का सरगना सत्तार और राहिल की गिरफ्तारी हुई है. ज्वालापुर स्थित राहिल के घर से 189 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 8 लाख) बरामद की गई.
अभियुक्त राहिल ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में रहने वाले इरफान नाम के व्यक्ति से उसने 15 किलो स्मैक के लिए बात की थी, जिसका पैसा सत्तार द्वारा दिया जाना था. इस स्मैक को ज्वालापुर-हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लड़कों के माध्यम से बेचा जाना था.
पढ़ें- आज 10.30 बजे से प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट
एसटीएफ के मुताबिक गैंग का सरगना सत्तार है, जिसको एसटीएफ ने बहादराबाद से गिरफ्तार किया है. सत्तार ज्वालापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्व 38 मुकदमें दर्ज है. जिनमें दो बार इसके विरुद्व गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है. एसके साथ ही एसटीएफ ने महिला आरोपी गंगेश और इरफान को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिसकर्मियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ एसडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है.