देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बने हुए लंबा वक्त हो गया है लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं ,लेकिन कांग्रेस पार्टी बगैर कार्यकारिणी की चल रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के पहले महीने में एआईसीसी नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे सकती है.
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जमीनी स्तर पर रहकर ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया. अब जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन हो जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में पहली बार माहरा ने 1170 मंडल का गठन किया. उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को पुनर्गठित करने का कार्य किया है. शीशपाल बिष्ट का कहना है कि करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलती जा रही है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है. पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा आने वाले समय में होने जा रहे चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.