देहरादूनः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. अल्कोहल मीटर वाले मामले में देहरादून एसएसपी ने खबर का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने माना कि अल्कोहल मीटर पर्याप्त मात्रा में सीपीयू टीम को मुहैया कराए गए हैं. उसके बावजूद इस तरह से जांच करना सही नहीं है.
ऐसे में यह पता लगाया जाए कि किन परिस्थितियों में इस तरह से ड्रंक एंड ड्राइव मामले में चेकिंग की जा रही है. ईटीवी भारत में अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दिखाया था कि राजधानी देहरादून में तैनात हाईटेक सीपीयू पुलिस किस तरह से रात के समय अल्कोहल मीटर की जगह सूंघकर शराबी वाहन चालकों की पहचान कर रही है.
उधर ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई इस खबर के बाद देहरादून एसएसपी का कहना है कि यह मामला अभी सामने आया है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना जरूरी है कि किन परिस्थितियों में सीपीयू पुलिस इस तरह से शराबी वाहन चालकों की पहचान कर रही है. एसएसपी ने कहा कि रात के समय सीपीयू व अन्य चेकिंग करने वाली सभी टीमों को पर्याप्त संख्या में अल्कोहल मीटर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उसके बावजूद इस तरह से अगर कार्रवाई हो रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी.