देहरादून:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली. इस दौरान एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में CAA को लेकर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो बाहर से आकर रह रहे हैं और सीएए कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.
एसएसपी जोशी ने सभी थानों में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की. सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि थाना स्तर पर किसी भी विवेचक द्वारा कोई विवेचना बिना किसी कारण के अनावश्यक लंबित रखी गयी तो संबंधित विवेचक के साथ-साथ थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विवेचना मामले में क्षेत्राधिकारी को भी हिदायत दी गयी कि यदि किसी भी मामले में उनके द्वारा विवेचना में कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.