देहरादून:पुलिस लाइन में एसएसपी की अध्यक्षता में देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े अस्पतालों, होटलों, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल्स के मालिक भी शामिल हुए. बैठक के दौरान एसएसपी ने संस्थानों को सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं मानकों को पूरा न करने पर आवश्यक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
राजधानी में सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, महत्वपूर्ण संस्थानों पर पुलिस का फोकस - देहरादून हिंदी खबर
देहरादून जिले में एसएसपी ने शहर के सभी बड़े प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा मानकों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की बैठक.
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हमलों के बाद महत्वपूर्ण संस्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए इंटेलीजेंस विंग ने एक विस्तृत कार्य योजना बनाई है. जिसके अनुसार प्रथम चरण में पुलिस द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर उन्हें सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की जायेगी, जिसमें प्रतिष्ठानों को पार्किंग सहित आसपास की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. जिसके संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.