उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में यात्रियों पर महंगाई की मार, स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा किराया

कोरोना संकट, महंगाई, बेरोजगारी के बाद अब त्योहारी सीजन में लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने वाली है. भारतीय रेल ने त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को किराया बढ़ा दिया है. ऐसे में त्योहार पर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों को ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.

देहरादून
स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा किराया

By

Published : Oct 30, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 9:26 PM IST

देहरादून: त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल ने लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली के लिए मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन के नाम से संचालित किया जा रहा है. इस स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन में यात्रियों को सफर करने के लिए किराए से अधिक अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.

स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा किराया

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किया सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन

देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन में श्रेणीवार 30 से 47 प्रतिशत तक अधिक किराया यात्रियों से लिया जा रहा है. वहीं, स्टेशन प्रशासन की मानें तो मुरादाबाद मंडल के आदेश के बाद जहां-जहां भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहां पर भी अधिक किराए लिया जा रहा है. रेलवे ने त्योहारी सीजन के लिए देश के विभिन्न रेल रूटों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. मुरादाबाद मंडल के आदेश के बाद देहरादून से पुरानी दिल्ली के लिए मसूरी एक्सप्रेस का संचालन किया गया है. इस ट्रेन को त्योहारों सीजन के चलते स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन के नाम से संचालित किया जा रहा है. देहरादून से पुरानी दिल्ली तक मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन को बनाई गई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन का किराया श्रेणी वार के हिसाब से बढ़ाया है.

मसूरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पहले का किराया बढ़ा हुआ किराया
स्लीपर बर्थ 215 रुपए 315 रुपए
थर्ड एसी बर्थ 585 रुपए 860 रुपए
सेकेंड एसी 840 रुपए 1160 रुपए
फर्स्ट एसी 1385 रुपए 1810 रुपए

आरक्षण मुख्य पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि मसूरी एक्सप्रेस को स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन के नाम से देहरादून से पुरानी दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं. इस ट्रेन में किराया बढ़ा दिया गया है. हर एक क्लास में अलग-अलग 30 से 47 प्रतिशत बढ़ाया गया है. त्योहार के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चला रहे है. इसलिए किराया बढ़ाया गया है और जहां-जहां से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, उनमें सब मे किराया बढ़ाया गया है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details