देहरादून: विकासनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पछवादून और ईस्ट होप-टाउन इलाकों में कथित भू माफिया द्वारा सरकारी और गैर सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. अब इस मामले में राज्य सरकार की नींद टूट गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस सबंध में आदेश जारी किये हैं. जिसके तहत डीआइजी गढ़वाल रेंज स्तर पर आरोपित भू-माफिया के खिलाफ जांच पड़ताल कर शीघ्र ही कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए एक विशेष एसआईटी गठित की जाएगी. मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही आनन-फानन में गढ़वाल रेंज स्तर पर एक विशेष एसआईटी का शुक्रवार गठन कर दिया गया है.
SIT में ये अधिकारी हैं शामिल:डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग द्वारा कथित भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए SIT गठित की गई है. जिसका नेतृत्व SP देहात स्वतंत्र कुमार करेंगे. सर्किल ऑफिसर (CO) विकासनगर बीडी उनियाल सहित इंस्पेक्टर विद्या भूषण नेगी और सब इंस्पेक्टर बृजेश नैथानी को भी इस टीम में शामिल किया गया है.
पढ़ें-मेहनत कर बेटों को पढ़ाया, नौकरी के लिए भेजा विदेश, दो बेटों की मौत से ऐसे टूटे भाग सिंह