देहरादून:विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने मंगलवार को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से नई फिल्म नीति 2022 के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. फिल्म निर्माण उत्तराखंड राज्य के विशेष सन्दर्भ में व्यवहारिक और सरल बनाया जाए.
बैठक का उद्देश्य राज्य में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो, रोजगार के साधन सृजित हो, स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिले. साथ ही प्रदेश के पर्यटन भी बढ़े. अभिनव कुमार कहा कि उत्तराखण्ड के दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों वाले डेस्टिनेशन को चिन्हित कर वहां पर फिल्म निर्माण के लिए फिल्म निर्माता/निर्देशकों को प्रेरित किया जाए. बैठक में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भांति एक फिल्म समारोह करके अभिनेता, अभिनेत्री, फिल्म निर्माता एवं निर्देशक को पुरस्कार देने के लिए वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाय.
पढ़ें-उत्तराखंड में टूरिज्म बढ़ाने को लेकर राउंड टेबल डिस्कशन, CM धामी ने कारोबारियों संग की चर्चा