उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SCERT ने तैयार किया गया स्पेशल ब्रिज कोर्स, शिक्षकों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण - online training

छात्रों का पिछली कक्षा का बेसिक ज्ञान सुधारने के उद्देश्य से एससीईआरटी द्वारा विशेष ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है, जिसके लिए वर्तमान में शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

स्पेशल ब्रिज कोर्स
स्पेशल ब्रिज कोर्स

By

Published : Jun 25, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:52 PM IST

देहरादून: कोरोना काल (corona period) में स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर काफी गहरा असर पड़ा है. ऐसे में कक्षा 1 से 9 वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. इस स्थिति में कई छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें पिछले कक्षा के विषयों की ही सही जानकारी नहीं है.

इस स्थिति में छात्रों का पिछली कक्षा का बेसिक ज्ञान सुधारने के उद्देश्य से एससीईआरटी (स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) (State Council of Educational Research and Training) की ओर से विशेष ब्रिज कोर्स (special bridge course) तैयार किया गया है, जिसके लिए वर्तमान में शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

स्पेशल ब्रिज कोर्स

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट का आदेश के बाद शासनादेश पर टिकी उत्तराखंड बोर्ड की नजर, जाने कैसा रिपोर्ट कार्ड

एससीईआरटी निदेशक सीमा जौनसारी (SCERT Director Seema Jaunsari) ने बताया ब्रिज कोर्स के लिए अब तक कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक के 25,000 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण (online training for teachers) दिया जा चुका है. इसके साथ ही वर्तमान में कक्षा 6 से कक्षा 9वीं तक के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों की संख्या लगभग 23,000 है.

सीमा जौनसारी ने बताया कि ब्रिज कोर्स के तहत प्रत्येक कक्षा के लिए विशेष सिलेबस तैयार किया गया है, जिसमें पिछली कक्षा के सिलेबस, पिछले साल का एकेडमिक कैलेंडर (academic calendar) और लर्निंग आउटकम को बेस बनाया गया है. आने वाले समय में जब भी स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा, उस समय कक्षा 1 से कक्षा 9वीं तक के ऐसे छात्र जिनकी परफॉर्मेंस पिछली कक्षा में कुछ खास न रही हो, उन्हें यह ब्रिज कोर्स कराया जाएगा. जिससे कि उनके ज्ञान में सुधार हो सके.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details