ऋषिकेश: मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र में आस्था पथ पर टहलने वाले लोग अब सुबह-शाम भजन- कीर्तन का भी आनंद ले सकेंगे. दरअसल, इसके लिए पालिका अब आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी में है. जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
ऋषिकेश: आस्था पथ पर लगेंगे स्पीकर, श्रद्धालु भजन- कीर्तन का उठा सकेंगे आनंद - speaker will be installed on the path of faith in muni ki reti
मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र में आस्था पथ पर टहलने वाले लोग अब भजनों और कीर्तनों का गुणगान सुबह-शाम सुन सकेंगे. दरअसल, इसके लिए पालिका अब आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाने की तैयारी में है.
पढ़ें:क्या भारत की बहुप्रतीक्षित प्रतिक्रिया चीन को परेशान करेगी?
पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि आस्था पथ पर साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जिसको लगाने का उद्देश्य सुबह-शाम भजन कीर्तनों को संचालित किया जाना है. साथ ही शाम को होने वाली गंगा आरती को भी सिस्टम में संचालित किया जाएगा. ऐसे में पथ पर घूमने वाले लोग आध्यात्मिक अनुभूति का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा सिस्टम में जरूरी अनाउंसमेंट भी किया जाएगा. जिसमें जागरूकता से जुड़े स्लोगन संचालित होंगे. यह सब पर्यटकों और पथ पर वाकिंग करने वाले लोगों के सुरक्षा के दृषिटगत किया जाएगा.