ऋषिकेश:भ्रष्टाचार के मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. अब इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मामले में अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट से सीएम को स्टे मिला है, लेकिन राज्य में जीरो टोलरेंस की सरकार है. उम्मीद है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी.
उधर, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि यह राजनीति का एक हिस्सा है. राजनीति में आने वाले व्यक्ति के साथ इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं. बता दें, कृषि मंत्री ने यह बात ऋषिकेश में आयोजित एक रक्तदान शिविर में कही है.