उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः 11 करोड़ के विकास कार्यों से संवरेगा त्रिवेणी घाट - विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर आस्था पथ के पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्यों के लिए 11 करोड़ 57 लाख की लागत के विकास कार्य का शिलान्यास किया.

त्रिवेणी घाट
त्रिवेणी घाट

By

Published : Oct 6, 2020, 7:01 PM IST

ऋषिकेशः त्रिवेणी घाट पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कुंभ कार्य के अंतर्गत 11 करोड़ 57 लाख की लागत से आस्था पथ का पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि त्रिवेणी घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित आस्था पथ का पुनरोद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जाएगा. कार्य की गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत इसे पूरा किया जाए, इसके लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ प्रारंभ होने से पूर्व विकास से संबंधित मोटर मार्ग, घाटों का सौंदर्यकरण, स्नान ग्रह और आस्था पथ का सौंदर्यकरण आदि तमाम कार्य पूरे होना उनकी प्राथमिकता है, ताकि कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि त्रिवेणी घाट आस्था पथ पर होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

करोड़ों के विकास कार्यों से संवरेगा त्रिवेणी घाट

पढ़ेंःनेपाल ने चीन सीमा तक पैदल मार्ग किया तैयार, भारत पर निर्भरता कम करने का प्रयास

उन्होंने कहा कि विधानसभा के हर क्षेत्र में मोटर मार्गों का निर्माण, विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सीवरेज आदि तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं. विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details