देहरादून: बागेश्वर एसपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की नई एडीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह सचिव नितेश झा की ओर से जारी शासनादेश में यह कहा गया है कि वर्तमान में एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी संभाल रहीं रचिता जुयाल, जल्द से जल्द राज्यपाल की एडीसी के तौर पर कार्यभार ग्रहण करें.
बागेश्वर की पुलिस कप्तान रचिता जुयाल बनीं राज्यपाल की एडीसी
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की नई एडीसी की जिम्मेदारी बागेश्वर की एसपी रचिता जुयाल को सौंपी गयी है. जल्द ही रचिता अपना पदभार संभालेंगी.
रचिता जुयाल बनी राज्यपाल की एडीसी
ये भी पढ़ें:रंग लाई अजय की पहल, हरिद्वार में दिव्यांगजनों के लिए बनेगा घरौंदा
बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असीम श्रीवास्तव राज्यपाल के एडीसी के तौर पर तैनात थे. लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने वीआरएस ले लिया है. जिसके बाद अब एसपी बागेश्वर रचिता जुयाल को राज्यपाल की एडीसी के तौर पर तैनाती दी गई है.