देहरादूनः गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत (Sonia Anand Rawat) ने बुधवार को देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) के मेयर सुनील उनियाल गामा (Sunil Uniyal Gama) के दफ्तर पहुंचकर राजेश्वर नगर फेज वन में पार्क निर्माण के मामले पर खूब हंगामा किया. सोनिया आनंद रावत ने आरोप लगाया कि मेयर ने नियमों को ताक पर रखकर पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी को निरस्त किया है. नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है.
दरअसल, सोनिया आनंद रावत बुधवार को मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलने उनके दफ्तर पहुंची. वहां मौजूद भीड़ और कैमरे को देखकर सोनिया आनंद ने मौके का खूब फायदा उठाया और मेयर को उन्हीं के दफ्तर में खूब खरी-खोटी सुनाई. सोनिया आनंद के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे. आलम यह था कि दफ्तर में सोनिया आनंद कैमरे के आगे इतना कुछ बोल गईं, जिसका जवाब मेयर के पास नहीं था. जाते-जाते सोनिया आनंद ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब आप पार्क की एनओसी का जवाब नहीं, पेट्रोल पंप और जितनी भी संपत्ति आपने अर्जित की है, उन सबका जवाब देना.
देहरादून के मेयर पर गंभीर आरोप सोनिया आनंद ने की पीसीः इसके बाद सोनिया आनंद रावत सीधे दून प्रेस क्लब पहुंची और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सोनिया आनंद ने कहा कि 24 अक्टूबर 2021 को राजेश्वर नगर फेज-1 में उन्होंने अपने रुपयों से पार्क का सौंदर्यीकरण किया. लेकिन देहरादून नगर निगम द्वारा इसकी एनओसी निरस्त कर दी गई. उन्होंने कहा कि जहां कूड़े का ढेर लगा हुआ था, वहां पर उन्होंने सफाई करवाकर अपने निजी धन से पार्क निर्माण करवाना चाहा तो नगर निगम और सरकारी अमला उनको सपोर्ट करने के बजाय उनका विरोध कर रहा है. इसका नतीजा यह हुआ कि दुर्भावना से ग्रसित होकर जिस पार्क का सौंदर्यीकरण उनके पैसों से किया जा रहा था, उस पार्क की एनओसी नगर निगम ने निरस्त कर दी.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: कोरोना काल के बाद हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का होगा सेवा विस्तार
खर्च किये 20 लाख रुपयेः सोनिया आनंद ने कहा कि देहरादून में बुजुर्गों और बच्चों के घूमने के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए वह अपने धन से पार्क निर्माण करवा रही थी. इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च कर डाले. लेकिन देहरादून मेयर ने पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी निरस्त कर दी. उन्होंने बताया कि पार्क में बकायदा नगर निगम का बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन उनको इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि दो-दो लाख रुपये लेकर जमीनों पर कब्जा करवाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने नगर निगम के तीन- चार पार्षदों पर जमीनों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी को लिखेंगी पत्रःदेहरादून नगर निगम मेयर से नाराज सोनिया आनंद रावत ने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखेंगी और आरटीआई लगाकर सभी जानकारियां मांगी जाएंगी. सोनिया आनंद ने कहा कि सुनील उनियाल गामा के पास इतना पैसा कहां से आया, इसका जवाब आपको देना पड़ेगा. गौरतलब है कि 18 महीने बाद देहरादून में नगर निगम के चुनाव होने हैं, उसको लेकर भी मेयर सुनील उनियाल गामा के ऊपर विपक्ष और आम जनता का गुस्सा लगातार है.