उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सैनिक के साथ उसकी शादी चार साल पहले ही हुई थी.

रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने लगाई फांसी
रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने लगाई फांसी

By

Published : Oct 27, 2021, 7:17 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला आर्मी कैंट में सैनिक की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचकर नायब तहसीलदार ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार को रायवाला आर्मी कैंट से पुलिस को सूबेदार देशराज ने सूचना दी कि एक सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटक रहे शव को नीचे उतारा. पुलिस के मुताबिक मृतका का पति पप्पू आर्मी में सैनिक के पद पर तैनात है. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की महिला की शादी चार साल पहले हुई थी. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. परिवार में महिला के दो बेटे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details