देहरादून: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कई संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून के सामाजिक संगठन 'हमारी पहल' की ओर से जरूरतमंदों को सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री वितरित की गई. संगठन पुलिस प्रशासन की भी मदद ले रहे हैं.
सामाजिक संगठन की ओर से प्रत्येक दिन नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाने में राशन और बने भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरत की चीजें भी वितरित की जा रही हैं.