उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, 60 हजार का माल बरामद - विकासनगर हिंदी समाचार

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 60,000 रुपए बताई जा रही है.

vikasnagar
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 1:49 PM IST

विकासनगर:शहर में स्मैक तस्करों के खिलाफ पुलिस को सफलता मिली है. चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है. थाना कालसी के अंतर्गत पुलिस को काफी दिनों से स्मैक तस्करी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपए आंकी जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर शाम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यमुना पुल पर दो बाइक सवारों को रोका गया तो दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे. शक होने पर पुलिस की टीम ने दोनों का पीछा किया, जिसमें एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

वहीं पूरे मामले में एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति को 20.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे तस्कर की तलाश जारी है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details