उत्तराखंड

uttarakhand

चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर को भेजा गया जेल

By

Published : Oct 27, 2020, 12:02 PM IST

पुलिस ने ऑपरेशन सत्य अभियान के तहत 100 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

hashish Smuggler arrested vikasnagar dehradun
चरस तस्कर गिरफ्तार.

विकासनगर:नशीलों पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 100 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है.

बता दें कि पुलिस 'ऑपरेशन सत्य' के तहत मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारना नदी पुल से पुलिस ने एक तस्कर को चरस के साथ अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से 100 ग्राम चरस बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें-मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन महकमे ने चलाया जागरूक अभियान

वहीं, उप निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि अतर सिंह चौहान पुत्र अमर सिंह चौहान, निवासी खारसी चकराता को सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details