देहरादून में बनेगा स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर. देहरादून: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जा रहा है. वर्तमान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 चल रहा है. वहीं, 1 फरवरी को सदन में पेश हुए आम बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू करने की घोषणा की गई है. साथ ही विभिन्न राज्यों से कुशल युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने की बात कही गई है.
जिसके बाद उत्तराखंड में भी एक स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाने को लेकर विभाग ने पहल शुरू कर दी है. दरअसल, कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हाल ही में देहरादून के विकासनगर में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव भेजा था. इसके लिए विभाग ने भारत सरकार से 100 करोड़ रुपए का बजट भी मांगा था.
वहीं, इस आम बजट में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के लिए प्रावधान किए जाने के बाद देहरादून में सेंटर स्थापित करने की राह खुल गई है. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड कौशल विभाग फिर से प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Budget 2023 Reaction: CM धामी बोले- बजट लोगों की उम्मीदों पर उतरेगा खरा, उत्तराखंड को मिलेगा फायदा
दरअसल, आज पेश हुए आम बजट में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को अगले तीन वर्षों में लाखों युवाओं को कौशल सम्पन्न बनाने के लिए शुरू की जाएगी और इसमें उद्योग जगत 4.0 से संबंधित नई पीढ़ी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन और सॉफ्ट स्किल जैसे पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे. साथ ही विभिन्न राज्यों से कुशल युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध कराने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि उत्तराखंड में स्किल हब बनाए जाने के लिए पहले भी एक प्रस्ताव बनाया गया था. जिस संबंध में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से वार्ता भी हुई थी. लिहाजा जल्द ही एक और प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय मंत्री को सौंपा जाएगा. ताकि देहरादून में एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाए, जिसमें क्लासेस और हॉस्टल की फैसिलिटी भी वही दी जाएं. उन्होंने कहा आज जो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लांच हुआ है. उससे युवाओं को काफी फायदा पहुंचेगा.