उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाले में IMT सेलाकुई के चेयरमैन और कोषाध्यक्ष गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार - wo accused arrested in scholarship scam

छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

sit-team-arrested-two-accused-in-scholarship-scam
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी टीम को मिली सफलता

By

Published : Jun 20, 2021, 7:23 PM IST

देहरादून: छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज एसआईटी की टीम ने शैक्षणिक संस्थान देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सेलाकुई के खिलाफ थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही गठित टीम ने आरोपी डॉ मनोज कुमार, चेयरमैन को थाना सहसपुर क्षेत्र देहरादून और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार कोषाध्यक्ष को थाना लालकुर्ती क्षेत्र मेरठ उप्र से गिरफ्तार किया है.

बता दे संस्थान द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, देहरादून से साल 2011-12 से 2016-17 तक कुल छात्रवृत्ति तीन करोड़ 39 लाख 25 हजार 800 रुपए प्राप्त की गयी थी. जिसमें से साल 2011-12 और 2012-13 ऑफलाइन साल में एक करोड़ चौतीस लाख दस हजार रुपए की छात्रवृत्ति अपने बैंक खातों में प्राप्त की गयी. संस्थान के चेयरमैन डॉ मनोज कुमार और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा अपने सस्थान में दर्शाये गये छात्रों को निशुल्क एडमिशन का प्रलोभन देकर उनके शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये. उन्हें बताया गया कि एडमिशन के बारे में फोन पर जानकारी दी जाएगी. बाद में संस्थान की ओर से छात्रों से कोई सम्पर्क नहीं किया गया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री तीरथ ने देवभूमि की बेटी स्नेह राणा को दी शुभकामनाएं

उनके दस्तावेजों का प्रयोग संस्थान में फर्जी प्रवेश दिखाने के लिए किया गया. जिसके बाद समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त पैसे लिए गये. आरोपियों के खिलाफ जांच के दौरान सरकारी धन का गबन किये जाने के सबूत जमा किये गये.

पढ़ें-उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

एसआईटी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध नैथानी ने बताया कि आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आरोपी डॉ मनोज कुमार, चैयरमैन को थाना सहसपुर क्षेत्र देहरादून और दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष को थाना लालकुर्ती क्षेत्र मेरठ उप्र से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details