देहरादून: पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड मामले में एसआईटी एक्शन में है. एसआईटी ने इस मामले में पुष्पांजलि डेवलपर्स और उनके सहयोगियों के 41 अलग-अलग बैंक खाते फ्रीज करवाये हैं. इन खातों में साल 2016 से साल 2023 तक करीब 205 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है. एसआईटी ने जब इन खातों की जांच की तो पता चला इसमें सफेदपोश बिल्डर और कंपनियों के अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनको जांच की रडार पर लिया गया है. साथ ही इस मामले में पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के फरार निदेशक दीपक मित्तल के पिता अश्विनी मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अश्विनी मित्तल को गैंगस्टर एक्ट में डालनवाला पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है.
41 खातों से 205 करोड़ रुपए का लेनदेन:पुष्पांजलि एंड इन्फोटेक कंपनी के निदेशकों दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया ने ऑर्किड पार्क और एमिनेंट हाइट्स में फ्लैट बेचने के नाम पर 88 लोगों से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की. इसके बाद से ये सभी लगातार फरार चल रहे हैं. साथ ही इस मामले में पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि धोखाधड़ी मामले में सीए, बिल्डर और फिल्म डायरेक्टर भी शामिल हैं. एसआईटी की टीम ने मामले की जांच के दौरान पुष्पांजलि डेवलपर्स और उनके सहयोगियों के 41 अलग-अलग बैंक खाते जिसमें साल 2016 से साल 2023 तक करीब 205 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ उसे फ्रीज करवाया है. पुलिस ने जब खातों की जांच की तो पता चला कि सफेदपोश बिल्डर और कंपनियों के अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनको पुलिस ने रडार पर रखा है.
पढे़ं-पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड मामले पर पुलिस कस रही शिकंजा, फरार राजपाल वालिया पर ईनाम घोषित
कंपनी मालिकों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज:बता दें, पुष्पांजलि एंड इन्फोटेक लिमिटेड के निदेशकों ने साल 2020 में देहरादून में फ्लैट, अपार्टमेंट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. इसके बाद अलग-अलग शिकायतों पर राजपुर और डालनवाला थाने में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसके बाद दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल दुबई भाग गए. वहां से लौटने के बाद इन्होंने मामले में स्टे ले रखा है. इनके खिलाफ इंटरपोल नोटिस सहित रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किए गए थे. तमाम प्रयासों के बावजूद देहरादून पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी फरार चल रहे हैं.
पढे़ं-पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी