देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता और बीजेपी नेता रामशरण नौटियाल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद रामशरण नौटियाल ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर क्वारंटाइन होने और एहतियात बरतने का सुझाव दिया है.
रामशरण नौटियाल का फेसबुक पोस्ट. इसी विषय पर जानकारी देते हुये जुबिन नौटियाल ने बताया कि उनके पिता कुछ टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल गए थे. वहां डॉक्टरों के परामर्श के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें:नाजुक दौर में अपनों के बीच पहुंचे 'जिंदादिल' जुबिन, मदद के लिए बढ़ाये हाथ
इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के सभी सदस्यों और साथ काम करने वाले लोगों ने अपने टेस्ट करवाए हैं. लेकिन सभी 19 सैंपल नेगेटिव आये हैं. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रामशरण नौटियाल को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:भक्तिमय जुबिन: भजनों की सीडी लॉन्च, महाकुंभ 2021 से पहले लेकर आएंगे शिव तांडव स्त्रोत
जुबिन नौटियाल का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है. सभी कुशल हैं और खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किये हुए हैं. उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि इस मुश्किल की घड़ी में अपना प्यार बनाए रखें और किसी तरह का पैनिक न फैलाएं.