मसूरी:मां पार्वती मंदिर गनहिल मसूरी (Maa Parvati Mandir Gunhill mussoorie) के अध्यक्ष कमल भंडारी के गुरुमंत्र दीक्षा दिवस के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मां सुरकंडा संस्कृति संरक्षण समिति चंबा की ओर से उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डेढ़ लाख रुपये मुख्यमंत्री पारितोषिक राशि के रूप में 30 लोक कलाकारों को 5-5 हजार रुपये के चेक भेंटकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान कलाकारों ने अनेक भक्ति पूर्ण गीत गाए.
कमल भंडारी ने कहा कि इंसान को अपने धर्म का सम्मान सबसे पहले करना चाहिए. साथ ही दूसरे धर्म का निरादर कभी नहीं करना चाहिए. माता-पिता और गुरु हमेशा पूज्यनीय हैं, उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें 1971 में गांव में आध्यात्मिक गुरु सेमल्टी महाराज द्वारा गुरुमंत्र दीक्षा दी गई थी. जिस कारण वह भक्ति मार्ग में आगे बढ़े और आज सनातन संस्कृति का प्रसार व मां सुरकंडा के मंदिर को अनेकों स्थान पर बना पाए है. मंदिर निर्माण से जहां जगह-जगह का वातावरण भक्तिमय बना है वहीं पर्यटन का भी विकास हुआ है.