उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में चल रही 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग, तीन दिग्गज अभिनेता एक साथ आएंगे नजर - Shooting of 'The Kashmir Files' continue in Mussoorie

मसूरी में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की शूटिंग जारी है. मसूरी के विभिन्न इलाकों में फिल्म की शूटिंग हो रही है. शूटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

shooting
shooting

By

Published : Dec 23, 2020, 3:45 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की शूटिंग बुधवार को भी जारी है. फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है. बुधवार को मसूरी के पिक्चर पैलेस चैक पर शूटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई. जहां पर कश्मीरियों द्वारा आंदोलन का सीन फिल्माया गया. मसूरी के तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी को कश्यप कला केंद्र गुरु बाजार श्रीनगर दर्शाया गया. जहां पर आंदोलनकारियों द्वारा मुख्य गेट पर नारेबाजी की जाती है. शूटिंग के दौरान भगवान शिव के पोस्टर को आग लगाई गई.

मसूरी में चल रही 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग.

फिल्म शूटिंग में साई मांदिर के मुख्य सड़क पर कोर्ट के बाहर का सीन को दर्शाया गया. जहां पर एक व्यक्ति को गोली लगती है और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पुनीत इस्सर एक वीआईपी कार से आते हैं, और घटनास्थल का जायजा लेते हैं. वहीं, शूटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

मसूरी में शूटिंग.

वहीं, सुबह से ही शूटिंग स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिस को व्यवस्थित करने के लिए शूटिंग यूनिट को खासी मशक्कत करनी पड़ी. मसूरी में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अनुपम खेर और पुनीत इसरार की एक झलक देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. वहीं, अभिनेताओं ने लोगों का दूर से ही अभिवादन स्वीकार किया.

शूटिंग में नजर आएंगे तीन दिग्गज अभिनेता.

बता दें कि, शूटिंग के लिए पहुचे तीनों अभिनेता मसूरी की गुनगुनी धूप में आपस में गुफ्तगू करते हुए भी नजर आए. वहीं, फ्रेंडस कॉर्नर में आमलेट का स्वाद चखा. शूटिंग के दौरान मिले कुछ फुर्सत में तीनों अभिनेता मसूरी की आबोहवा व प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर बात करते हुए नजर आए.

पढ़ें:हिमालय में यहां दिखा दुर्लभ स्नो लेपर्ड और भूरा भालू

मसूरी के गांधी चौक को कश्मीर के लाल चौक का सेट बनाया गया है. जहां पर शूटिंग होनी है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस भी काफी सतर्क है. मसूरी प्रशासन और पुलिस द्वारा शूटिंग यूनिट से आग्रह किया गया है कि वह स्थानीय लोगों का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें. जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details