देहरादून: कोरोना लॉकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से बंद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो रहा है. शताब्दी एक्सप्रेस आज दिल्ली से रवाना होकर 12.50 पर देहरादून पहुंचेगी. जिसके बाद अपने निर्धारित समय पर शाम को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
बता दें कि, आगामी त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल 31अक्टूबर से कई ट्रेनों को चलाने के लिए विचार-विमर्श कर रहा है. जिससे त्योहार के समय ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
मुरादाबाद रेलवे मंडल ने देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पिछले महीने से ही दो ट्रेन जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन कर दिया था. लेकिन वीआईपी यात्रियों को राहत देने के लिए मुरादाबाद रेलवे बोर्ड ने आज से शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. साथ ही आगामी त्योहारों को देखते हुए मुरादाबाद रेलवे मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.
पढ़ें:उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड़ रुपए, सीएम ने जताया आभार
देहरादून रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि पिछले सात महीने से बंद शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा रहा है. शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना होकर देहरादून आएगी और शाम को अपने ही समय पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.