उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंडर-19 वर्ल्ड कप: उत्तराखंड के इस खिलाड़ी का हुआ चयन, शानदार बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर - Under-19 Cricket World Cup

उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ी शास्वत रावत ने देवभूमि का नाम रोशन किया है. उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जगह मिली है.

shaswat rawat
शास्वत रावत

By

Published : Dec 3, 2019, 1:05 PM IST

देहरादून: साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरिद्वार के शास्वत रावत को भी शामिल किया गया है. जहां वे अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाएंगे. अभी तक मैदान पर शास्वत रावत की बल्लेबाजी काफी धमाकेदार देखने को मिली है. शास्वत रावत इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से आयोजकों को प्रभावित कर चुके हैं. उनके पास पास वर्ल्ड कप में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है.

पढ़ें-चारधाम श्राइन बोर्ड: पुरोहित समाज का विरोध तेज, केदारघाटी में जोरदार प्रदर्शन

गौर हो कि शाश्वत रावत हरिद्वार के श्यामपुर के रहने वाले हैं और महज 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग गए थे. साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में स्थान मिलने से उनके घर में खुशी का माहौल है. शाश्वत ने आठवीं तक की पढ़ाई, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज से की है. जहां उन्हें क्रिकेट की बारीकियों को सीखने का मौका मिला. लेकिन उत्तराखंड राज्य को बीसीसीआई से क्रिकेट की मान्यता न मिलने के कारण शाश्वत बड़ौदरा की टीम से खेलने लगे.

मैदान पर शास्वत रावत की बल्लेबाजी काफी धमाकेदार देखने को मिली है. शास्वत रावत इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से आयोजकों को प्रभावित कर चुके हैं. अब उनके पास वर्ल्ड कप में प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details