देहरादून:पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक पत्र भेजा है, जिसमें मेनका गांधी ने न सिर्फ उत्तराखंड शीप एंड वूल डेवलपमेंट बोर्ड के सीईओ डॉ. अविनाश आनंद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. साथ ही मेनका गांधी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सीबीआई, ईडी और सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है.
वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत इसे बहुत गंभीर मामला बात रहे हैं. जय सिंह रावत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जो सवाल खड़े किए हैं, वह बहुत ही गंभीर है. उत्तराखंड सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से 240 मरीनो भेड़ मंगाई थीं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जो भेड़ मंगाए गए हैं. वह बूढ़े हैं जिनमें प्रजनन क्षमता कम है. साथ ही इसमें कई अनियमितताएं भी है. हालांकि, मेनका गांधी ने इस मामले को अब उठाया है, लेकिन इससे पहले भी इस घोटाले को लेकर राज्य के भीतर सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि इस घोटाले में कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं.