उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लॉकडाउन: सीनियर सिटीजन को झेलनी पड़ रही खासी परेशानी, मदद को आगे आई पुलिस

देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान डोईवाला कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन की लिस्ट बनाकर उनको जरूरी सामान उपलब्ध कराने कि योजना बनाई है.

Dehradun
सीनियर सिटीजन की मदद के लिए सामने आई डोईवाला पुलिस

By

Published : Mar 28, 2020, 10:47 PM IST

डोईवाला: देहरादून में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान डोईवाला कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन की लिस्ट बनाकर उनको जरूरी सामान उपलब्ध कराने कि योजना बनाई है. डोईवाला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि डोईवाला के आसपास रहने वाले सीनियर सिटीजन की परेशानी को देखते हुए उन्हें घर पर ही गैस सिलेंडर से लेकर जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा मजदूर लोगों को खाना खिलाने के साथ साथ ही गरीब और बेघर मजदूरों को राशन की सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं, डोईवाला में रहने वाले सीनियर सिटीजन की लिस्ट बनाकर उनको भी घर पर ही गैस सिलेंडर से लेकर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है.

सीनियर सिटीजन की मदद के लिए सामने आई डोईवाला पुलिस

पढ़े-हरिद्वारः लॉकडाउन से 'लॉक' हुए इंसान, रिहायशी इलाके में पहुंचा बारहसिंघा

वहीं, उन्होंने बताया कि शनिवार को जॉलीग्रांट क्षेत्र में झूला लगाने वाले मजदूर वर्ग के 25 लोगों को सामाजिक संस्था द्वारा तथा ग्राम अर्थ और वाला में 12 गरीब मजदूर लोगों को पुलिस ने राशन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई. वहीं, सभी लोगों को यह भी समझाया गया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और एक दूसरे के संपर्क में ना आएं और मांस का प्रयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details